Home Featured पूर्व वार्ड पार्षद के घर हुए गोलीबारी मामले में दो गिरफ्तार।
November 26, 2023

पूर्व वार्ड पार्षद के घर हुए गोलीबारी मामले में दो गिरफ्तार।

दरभंगा: सेनापत निवासी पूर्व वार्ड पार्षद मो. जुबैर के घर पर हुई गोलीबारी मामले में नगर थाना की पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने बताया कि 25 नवंबर की रात मो. जुबैर के घर पर हुई फायरिंग मामले में लिखित आवेदन के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें, खनका चौक निवासी कमरुद्दीन के पुत्र मो. अजहरुद्दीन उर्फ मोनू और सेनापत निवासी मो. निरुल के पुत्र मो. साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, अन्य एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Advertisement
Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…