Home Featured नोनिया समाज की आवाज और अधिकार के लिए हम लड़ेंगे: तेजस्वी।
November 26, 2023

नोनिया समाज की आवाज और अधिकार के लिए हम लड़ेंगे: तेजस्वी।

दरभंगा: उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नोनिया समाज को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपकी आवाज और अधिकार के लिए हम लड़ेंगे। वे रविवार को कर्पूरी मैदान में आयोजित नोनिया महासम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

दोपहर करीब दो बजे कर्पूरी मैदान पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में मौजूद नोनिया समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। नारे लगाये व तालियां बजाई। मौके पर पीएचईडी मंत्री ललित यादव, मंत्री अनीता देवी, राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव व आरके चौधरी सहित राजद के कई नेता मौजूद थे। अशोक प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव आपके साथ हमेशा खड़े हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कर हम लोगों ने बता दिया कि किसकी कितनी जनसंख्या है और कौन कितना गरीब है। अब हम गरीबों के अधिकारों को लेकर लड़ाई लड़ेंगे ताकि उनका परिवार खुश रह सके। उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 94 लाख परिवार गरीबी रेखा के नीचे पाए गए हैं। बिहार सरकार इन 94 लाख परिवारों के उत्थान की योजना बना रही है। प्रत्येक परिवार को रोजगार के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन के लिए एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी। जब जमीन हो जाएगी तो उन परिवारों को एक लाख 20 हजार रुपए दिये जाएंगे।

Advertisement

पीएचईडी मंत्री ललित यादव ने कहा कि नोनिया समाज को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी जितनी भागीदारी है उसको उतनी हिस्सेदारी हो, हम इसके लिए संघर्ष करेंगे। इस समाज को एकत्रित करते हुए आने वाले समय में उसके हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कार्यों को गरीबों के लिए बड़ा और मजबूत कदम बताया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में नोनिया समाज का बहुत बड़ा योगदान है। इस समाज के लोगों की मांगों पीजी तक निशुल्क शिक्षा, पारंपरिक व्यवसाय का पुनर्स्थापन आदि के लिए वे जल्द ही राज्य सरकार से बात करेंगे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…