Home Featured प्रख्यात चिकित्सक डॉ अब्दुल वहाब के जीवनी पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन।
November 26, 2023

प्रख्यात चिकित्सक डॉ अब्दुल वहाब के जीवनी पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन।

दरभंगा: अपने समय के प्रख्यात चिकित्सक डॉ अब्दुल वहाब के जीवनी (आत्मकथा) पर आधारित पुस्तक का विमोचन रविवार को हुआ। मिल्लत कॉलेज के बगल में स्थित भवन में समारोह आयोजित कर सोज-साज-हयात पुस्तक का विमोचन किया गया। समारोह में वक्ताओं ने प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी डॉ अब्दुल वहाब के जीवन की उपलब्धियों व उन पर आधारित इस विमोचित पुस्तक के विषय में विस्तार से चर्चा की।

Advertisement

समारोह की अध्यक्षता पूर्व एडीएम नियाज अहमद ने की। मौके पर पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व जदयू नेता मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि जो अपने जीवन में अच्छा काम करते हैं, जमाना उन्हें सदियों तक याद रखता है। डॉ अब्दुल वहाब ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समाज के उत्थान में लगाया। गरीबों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहते थे। बहुत ही खामोशी के साथ वह लोगों की मदद किया करते थे। उन्होंने वर्तमान समय में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा से ही हम अपना व समाज का भविष्य अच्छा कर सकते हैं।

Advertisement

वहीं सूबे के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि समाज में बेहतर कार्य करने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहे तो उनके बताये गये रास्तों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज कंपीटिशन का युग है, बच्चों को दुगुना मेहनत करने की आवश्यकता है। साथ ही अभिभावक को अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने डॉ अब्दुल वहाब के परिवार के सदस्यों से डॉ अब्दुल वहाब फाउंडेशन को आगे बढ़ाने के लिए कहा।

Advertisement

इसके अलावा शिकागो से आयी डॉ अब्दुल वहाब की पुत्री आलिमा निखत हैदर ने समारोह में डॉ वहाब की जिंदगी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के जीवन को आगे बढ़ाने में उनके मांता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहता है। समारोह के अंत में डॉ अब्दुल वहाब के पुत्र डॉ अहमद नसीम आरजू ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अम्मार यासिर ने की।

मौके पर पूर्व विधायक डॉ फराज फातमी, प्रो. शाकिर खलीक, मौलाना अरशद सेराज मक्की, अहमद रजा, नजीर अहमद, असलम बदर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…