रामकथा आयोजन को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा।
दरभंगा: लहेरियासराय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अवस्थित पार्क में 27 नवम्बर से श्री श्री 108 संगीतमय राम कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होने जा रहा है। इसी को लेकर रविवार को 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाला गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि 108 कुंवारी कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य मार्ग होते हुए केएम टैंक पोखर पर पहुंचा जहाँ से जल भरकर शिवमंदिर होते हुए हाजमा चौक से सैदनगर कालीमंदिर के रास्ते कथा स्थल पर पहुँचा। साथ ही संगीतमय रामकथा से पूर्व रविवार को महामंत्र जय सीताराम सीताराम, सीताराम जय सीताराम धुन से महा यज्ञ का शुभारंभ किया गया
उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को दिन के 2 बजे मानस मंदाकिनी सुश्री दिव्यांशी के द्वारा नौ दिवसीय राम कथा प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विकाश बैभव दीप प्रज्वलित कर राम कथा का शुभारंभ करेंगे।
समिति के उपाध्यक्ष ललन झा व कन्हैया चौधरी ने बताया कि नौ दिवसीय राम कथा के अलावा स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रत्येक दिन 2 घंटे भजन का कार्यक्रम रहेगा जिसमें प्रदेश के कई मंत्री एवं विधायक आदि भी भाग लेंगे।
मौके पर अरविंद सिंह, शिशिर कर्ण, रोहित चौधरी, अनिल कुमार झा, पुरषोत्तम राठौड़, पंकज कुमार झा, राम बाबू चौधरी, पवन कुमार सिंह, राकेश सिंह, रूनु झा, राम दिनेश महथा, सुनील कुमार सिंह, संजीव सिंह, रणवीर कुमार, आशा सिंह, रेखा कुमारी आदि उपस्थित थे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…