Home Featured भैरव बाबा के मंदिर निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन।
November 27, 2023

भैरव बाबा के मंदिर निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन।

दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव में सोमवार को ग्राम देवता भैरव बाबा के पुराने मंदिर के स्थान पर नव मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। विद्वत पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भैरव बाबा के मंदिर की आधारशिला रखी गई।

इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनि से आसपास का वातावरण गुंजायमान हो रहा था। गांव की महिलाओं द्वारा विभिन्न तरह के भक्ति गीतों का गायन किया जा रहा था।

इस दौरान उपस्थित गांव के लोगों ने एक स्वर में मंदिर निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों द्वारा मंदिर के नक्शा में आवश्यक सुधार से संबंधित विचार व्यक्त किया गया।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण सुबोध झा ने बताया कि केवल लगमा गांव के ही लोगो नहीं बल्कि जिले भर से लोग यहां भैरव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि यहां के भैरव बाबा के आशीर्वाद से बीते दिनों में भी कई लोगों की मुरादें पूरी हुई। श्री झा ने बताया कि वर्तमान के मंदिर का कई वर्ष बीत जाने एवं समय के साथ जीर्ण हो जाने के करना ग्रामीणों के निर्णय के बाद नए मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी गई।

Advertisement

इस अवसर पर पंचायत के पूर्व मुखिया धीरेंद्र झा, उदगार झा, बीजेपी नेता सीए सुरेश झा, ललित मोहन झा, श्रवण झा, रामनाथ पंडित, भाग्यनंद झा, चंदन झा, उमेश झा, सेवानिवृत बैंक अधिकारी नंदलाल झा, चंदन झा, उमेश झा, चंद्रमोहन झा, शुभंकर झा, हेमंत मिश्र एवं सोनू झा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…