राज्यव्यापी हड़ताल की पूर्व संध्या पर डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने निकाला मशाल जुलूस।
दरभंगा: बिहार राज्य डाटा इंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के आवाह्न पर सेवा समायोजन की माँग को लेकर 28 एवं 29 नवम्बर 2023 को राज्यव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है। इस दो दिवसीय हड़ताल की पूर्व संध्या पर सोमवार को संघ द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस का नेतृत्व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार ने किया।
यह मशाल जुलूस पोलो फील्ड से आरंभ होकर आयुक्त कार्यालय, आईजी कार्यालय, व्यवहार न्यायालय होते हुए लहेरियासराय टावर तक गया। टावर पर जय प्रकाश मेहता की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मेहता ने कहा कि हम लोग 20 वर्षों से लगातार सरकार की सेवा संविदा आधार पर कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यालय में अपना सेवा दे रहा है। राज्य सरकार द्वारा हमारा सेवा का समायोजन नहीं किया जा रहा है। अतः बाध्य होकर राज्य कमिटी ने राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने हेतु यह सांकेतिक हड़ताल का निर्णय लिया है। यदि सरकार फिर भी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो फिर हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री ने कहा कि संविदा, ठेका, मान्यदेय, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सरकारी सेवक घोषित करते हुए नियमित वेतन मान में समायोजन का संघर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है, हमें एकबध्य होकर आंदोलन तेज करेंगे।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मनीष कुमार आनन्द ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 28 एवं 29 को आयोजित हड़ताल को हमलोग पूर्ण सफल बनाएंगे तथा राज्य कमिटी के निर्णय के आलोक में आंदोलन तेज किया जाएगा।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…