जनता की आंखों में धूल झोंककर सिर्फ शिलापट्ट की राजनीति करते हैं नीतीश कुमार: सांसद।
दरभंगा: बिहार के घमंडिया गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार जनता की आंखों में धूल झोंककर सिर्फ शिलापट्ट की राजनीति करते हैं। ये बातें सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार के दरभंगा दौरे पर किए गए उदघाटन व शिलान्यास पर कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डीएमसीएच की जिस आधे अधूरे निर्मित सर्जिकल भवन का आनन फानन शुभारंभ किए है, दरअसल में वह भाजपा की देन है और इसका शिलान्यास भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रखा गया था।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 2024 चुनाव को देखते हुए आधा अधूरा निर्मित सर्जिकल भवन का शुभारंभ कर दिया। शिलान्यास का आलम यह है कि उनके सरकार द्वारा दरभंगा के बहेड़ी में 100 बेड वाले हॉस्पिटल के निर्माण हेतु 2009 में ही शिलान्यास किया और 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां एक ईंट भी नहीं लग सकी है। जब 2010 में वह बेनीपुर से विधायक बने तब जाकर 30 बेड वाले अस्पताल का निर्माण करवाए। वही हाल बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल का हुआ, जहां चार वर्षों तक ताला लगा रहा, बाद में वह अपने विधायक काल में अश्विनी चौबे को बुलाकर कर अस्पताल का शुभारंभ करवाए तब जाकर वहां मरीजों का इलाज प्रारंभ हो सका।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…