जातीय जनगणना के विरोध में प्रदर्शन करेगा वैश्य समाज।
दरभंगा: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला इकाई के तवत्वधान में सोमवार को महावीर इंटरप्राइजेज के निकट केएस कॉलेज लहेरियासराय परिसर में जिला अध्यक्ष संगीत साहू की अध्यक्षता में प्रदर्शन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया सभी वैश्य समाज के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि है कि जातीय गणना में वैश्य समाज के साथ अन्याय किया गया है। इसको लेकर विरोध में 30 नवंबर को 11 बजे दिन से लेकर 3 बजे दिन तक महाधरना का विराट आयोजन किया जाएगा।
मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने समस्त वैश्य समाज के लोगों से आग्रह किया कि सभी समय पर उपस्थित होकर धरना को सफल बनाकर विरोध दर्ज करेंगे। इस दौरान वक्ताओं में अध्यक्ष संगीत साहू, महिला मोर्चा अध्यक्षा सोनी पूर्वे,सह वार्ड पार्षद प्रो. सुमन कुमार पोद्दार, प्रो.अशोक कुमार,डॉ.पवन कुमार, रामप्रसाद पोद्दार, संजय पोद्दार, अनिल प्रसाद गुप्ता, विशाल महासेठ, नंदकिशोर प्रसाद गुप्ता, सुशील कुमार गुप्ता, मुकेश लखमानी, राकेश लखमानी, सुधीर कुमार साह आदि मौजूद थे।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…