शीघ्र एम्स निर्माण की मांग को लेकर मिथिलावादी पार्टी ने दिया धरना, सांसद और मंत्री पर लगाया अटकाने का आरोप।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: दरभंगा एम्स को लेकर अभी तक केंद्र और राज्य सरकार एक दूसरे पर अटकाने का आरोप लगा रहे थे। पर अब इसपर सहमति बन जाने की बात खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही। परंतु अब इस मुद्दे पर राज्य और केंद्र दोनों के प्रतिनिधियों पर मिथिलावादी पार्टी के नेता अविनाश भारद्वाज ने एम्स को लटकाने का आरोप लगाया है।
मिथिलावादी नेता अविनाश भारद्वाज ने मंगलवार को शीघ्र एम्स निर्माण की मांग को लेकर पोलो फील्ड में आयोजित धरना के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने क्या किया और क्या नहीं किया, इससे मतलब नहीं है। आमजन के हित में एम्स का निर्माण शीघ्र शुरू होना चाहिए। निर्माण की बातें तो कई सालों से हो रही है। पर शिलान्यास कब होगा और ईंट कब से लगेगा, ये कोई नहीं बता रहा है।
उन्होंने कहा कि दो साल पहले भी जब उनलोगों ने आंदोलन किया था तो कहा गया था कि डीएमसीएच में एम्स का निर्माण शुरू होगा। पर आज दो साल बाद भी एम्स का निर्माण शुरू नहीं हुआ।
उन्होंने बिना नाम लिए दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर और बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा पर आपसी खींचतान में एम्स को लटकाने का आरोप लगाया।
अविनाश भारद्वाज ने कहा कि एम्स निर्माण का कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो आज के एकदिवसीय धरना के बाद अब मिथिलावादी पार्टी इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेगी।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…