Home Featured तालाब गायब होने के मामले में जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट।
January 2, 2024

तालाब गायब होने के मामले में जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों से तलब की रिपोर्ट।

दरभंगा: दरभंगा में जमीन की कीमतों बढ़ोत्तरी के बाद सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की नजर टिक गई है। इसका परिणाम यह हुआ कि दरभंगा शहर से धीरे-धीरे तालाब गायब हो गए। इसी प्रकार का एक ताजा मामला शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र का सामने आया है। अब इसपर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने संज्ञान लिया है और अपने अधीनस्थ अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया है।

Advertisement

दरअसल विश्वविद्यालय थाना इलाके के वार्ड नंबर चार के नीम पोखर इलाके में भूमाफियाओं ने एक तालाब को गायब कर दिया। उन्होंने तालाब में मिट्टी भरवा दी और अपना कब्जा दिखाने के लिए तालाब के ऊपर एक झोपड़ी भी बना लिया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीपीओ को दी, तब जाकर प्रशासनिक अमले की आँख खुली।

Advertisement

मंगलवार को इसपर प्रतिक्रिया देते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले सदर अंचलाधिकारी से जानकारी ली गयी है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अपर समाहर्ता के कार्यालय में जमाबंदी रद्द करने का मामला चल रहा था। इस मामले में परिवादी के पक्ष में निर्णय दिया गया। सदर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शीघ्र उनके न्यायालय में अपील दायर करें। साथ ही जबतक मामला लंबित है, तबतक उक्त स्थल पर किसी के द्वारा भरने अथवा निर्माण करने पर रोक लगाया जाय।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी सार्वजनिक तालाब, पोखर, आहर, पाइन आदि हैं, वे सभी जल जीवन हरियाली के तहत प्रथम अवयव के श्रेणी में आते हैं। इसके तहत इन्हें अतिक्रमण मुक्त करना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा जो भी निजी तालाब, पोखर आदि हैं, उनके मामले में भी कई न्यायालयों का आदेश है कि उनके स्वरूप में भी परिवर्तन नहीं करना है। इससे पर्यावरण तथा जल के बहाव आदि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस पर भी सभी राजस्व कर्मियों को ध्यान देने को कहा गया है।

भरे गए तालाब के संबंध में उन्होंने कहा कि जमाबंदी रद्द करने के वाद को निरस्त करके जमाबंदी कायम रखने का निर्णय किन कागजातों के आधार पर किया गया, उसे भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…