विद्यालय निर्माण कार्य के लिए सीमेंट भेजने के नाम पर व्यवसायी से 36 हजार रुपए की ठगी।
दरभंगा: पतोर ओपी के उघरा गांव निवासी एवं बालू सीमेंट व्यवसायी शंकर झा से साइबर अपराधियों ने 50 पैकेट सीमेंट भेजने के नाम पर करीब 36 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में मामले दर्ज किए हैं। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह मोबाइल नंबर 8535028763 से कॉल आया कि खैरा गांव में मेरे द्वारा एक स्कूल का निर्माण किया जा रहा है।
50 पैकेट सीमेंट की आवश्यकता है। आप वहां भिजवा दीजिए हम आपको ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं। लालच में आकर उन्होंने 50 पैकेट सीमेंट ट्रैक्टर से भिजवा दिया। इसके बाद इस मोबाइल नंबर से पुनः फोन आया कि इसी नंबर से हम एक स्कैनर भेज रहे हैं उसे पर आप एक से दो रुपए भेज दीजिए। जिसके बाद में सारी रुपए हम आपको ऑनलाइन ही भुगतान कर देते हैं।
दुकानदार ने उसके स्कैनर पर दो रुपए भेजे ही कि उनके खाते से 36 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। दुकानदार ने जब उस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। मामले में छानबीन करने दुकानदार खैरा स्कूल पहुंचे तो पता चला कि वे साइबर अपराधियों की ठगी के शिकार हो गए। वहां रखी 50 बोरी सीमेंट वे वापस दुकान ले गए।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…