Home Featured एलएनएमयू में पुण्यतिथि पर ललित नारायण मिश्र को किया गया श्रद्धासुमन अर्पित।
January 3, 2024

एलएनएमयू में पुण्यतिथि पर ललित नारायण मिश्र को किया गया श्रद्धासुमन अर्पित।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिवार ने कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में वित्तीय परामर्श डा दिलीप कुमार, कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित, सीनेट सदस्य डा बैजनाथ चौधरी ‘बैजू’, मानवीकी संख्याध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, कुलानुसरसक प्रो अजयनाथ झा, मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो दमन कुमार झा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो अशोक कुमार मेहता, उप कुलसचिव प्रथम डा कामेश्वर पासवान, पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान, जीडी कॉलेज, बेगूसराय के प्रधानाचार्य डा राम अवधेश दशरथ यादव तथा सैयद मो जमाल अशरफ आदि उपस्थित थे।

Advertisement

अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय परिवार उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। आज का दिन मिथिला एवं भारत के इतिहास में याद किया जाता रहेगा, क्योंकि ललित बाबू पद पर रहते हुए शहीद हुए थे। वे विशेष रूप से मिथिला और बिहार के लिए जितना काम किया, उसके लिए हम सब उनके ऋणी है। ऐसे महापुरुषों से हमें प्रेरणा मिलती है।

Advertisement

कुलपति ने कहा कि विकास पुरुष के रूप में ललित बाबू ने अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज तथा मानवता के लिए काम किया। मिथिला के विकास के लिए उन्होंने जितना काम किया, आज भी उसके उदाहरण दिए जाते हैं। वे मिथिला एवं पूरे बिहार के लिए विकास पुरुष थे। हम सब ऐसे महान व्यक्ति के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…