Home Featured सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत सड़क का शिलान्यास।
January 4, 2024

सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत सड़क का शिलान्यास।

दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के इस प्रखंड में मट्ठाराही से रासबारी बेलही तक सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि 4 करोड़ 70 हजार 708 रुपये की लागत से उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत 5.397 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण कार्य होगा।

Advertisement

उन्होंने मट्ठाराही चौक व बेलही गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। सांसद ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से इस प्रखंड के दर्जनों गांव और कई पंचायत के लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में सहूलियत होगी। कहा कि यह सड़क सघन आबादी होकर गुजरती है और सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सांसद ने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत दरभंगा में ऐतिहासिक कार्य होगा।

Advertisement
Share

Check Also

डीएम-एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: अक्सर जेल से अपराधियों द्वारा फोन कॉल करके अपना धंधा चलाने आदि क…