सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत सड़क का शिलान्यास।
दरभंगा: सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज थ्री के तहत बेनीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के इस प्रखंड में मट्ठाराही से रासबारी बेलही तक सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि 4 करोड़ 70 हजार 708 रुपये की लागत से उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत 5.397 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण कार्य होगा।
उन्होंने मट्ठाराही चौक व बेलही गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। सांसद ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से इस प्रखंड के दर्जनों गांव और कई पंचायत के लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में सहूलियत होगी। कहा कि यह सड़क सघन आबादी होकर गुजरती है और सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सांसद ने कहा कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत दरभंगा में ऐतिहासिक कार्य होगा।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…