बाबूराम ने संभाली मिथिला क्षेत्र के डीआईजी पद की कमान, क्राइम कंट्रोल को बताया प्राथमिकता।
दरभंगा: दरभंगा के पूर्व एसएसपी रह चुके आईपीएस बाबूराम की प्रोन्नति डीआईजी पद पर होने के बाद उन्हें मिथिला क्षेत्र के डीआईजी पद की कमान दी गयी है। आईपीएस बाबूराम ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया है।
पदभार लेने के साथ उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना उनकी हमेशा से प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र के तीनों जिलों दरभंगा, समस्तीपुर व मधुबनी जिले के क्राइम व संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विषय में जानकारी ली जाएगी।
दरभंगा पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले श्यामा माई मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला। मालूम हो कि वर्ष 2020 से 2022 तक वे दरभंगा के एसएसपी रह चुके हैं। उस समय उन्होंने कई बड़े मामलों का खुलासा किया था। खासकर अलंकार ज्वेलर्स लूटकांड का उन्होंने पर्दाफाश किया था। साथ ही सिंहवाड़ा के एक स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण मामले में भी उन्होंने व्यवसायी को सकुशल बरामद किया था। उनके समय में शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था काफी हद तक दुरुस्त हो गयी थी। इसके अलावा भी उन्होंने एसएसपी के कार्यकाल में कई उपलब्धि हासिल की थी।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…