Home Featured विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।
January 7, 2024

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं अवर न्यायाधीश-सह-प्राधिकार सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में केवटी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाही में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Advertisement

शिविर की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता अजय कुमार साहू ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए नालसा स्कीम 2016 बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा बनाए गए लाभकारी योजनाओं की पहुंच सभी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंचाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार कार्य कर रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले शोषण के प्रति जागरूक करना और शिकायत मिलने पर उस पर विधिसम्मत करवाई करने के लिए भी प्राधिकार प्रतिबद्ध है। पैनल अधिवक्ता श्री साहू ने लोगों को बाल मजदूरी, पोक्सो एक्ट, मध्यस्थता आदि के बारे में भी बताया।

Advertisement

पारा विधिक स्वयंसेवक रजी अहमद ने लोगों को 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी।

मौके पर उप मुखिया मो.सफीउल्लाह, पंचायत सचिव दुलारे चौधरी, वार्ड पार्षद आसिफा खातून सहित कई लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…