शीतलहर को देखते हुए बंद किए गए जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय।
दरभंगा: दरभंगा में गिरते हुए पारा और बढ़ती हुई कनकनी को देखते हुए जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश पर जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार 13 जनवरी से 16 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य बंद रहेगा। इस अवधि में विद्यालय खुले रहेंगे तथा विद्यालय के अन्य कार्यालय सम्बंधित कार्य संचालित किए जाएंगे।
आदेश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा। सरकारी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी इस अवधि में कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…