Home Featured शीतलहर को देखते हुए बंद किए गए जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय।
January 12, 2024

शीतलहर को देखते हुए बंद किए गए जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय।

दरभंगा: दरभंगा में गिरते हुए पारा और बढ़ती हुई कनकनी को देखते हुए जिले के आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश पर जारी किया गया है।

Advertisement

आदेश के अनुसार 13 जनवरी से 16 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य बंद रहेगा। इस अवधि में विद्यालय खुले रहेंगे तथा विद्यालय के अन्य कार्यालय सम्बंधित कार्य संचालित किए जाएंगे।

आदेश में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा। सरकारी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी इस अवधि में कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…