डॉ पीके सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन।
दरभंगा: शहर के शुभंकरपुर मुहल्ला के बाबू साहेब मैदान में डॉ पीके सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डॉ पीके सिन्हा के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं पूर्व सांसद कीर्ति आजाद, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, नगर निगम की उप-महापौर नाजिया हसन आदि ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक डा. फराज फातमी आयोजक ईशनाथ मिश्रा, टीओपी प्रभारी अखिलेश प्रसाद, जदयू के महानगर अध्यक्ष माधव झा आदि उपस्थित थे।
मैच में नीतीश एलेवन (दरभंगा) ने पूर्णिया को 68 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरा मैच मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच खेला गया।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…