Home Featured डॉ पीके सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन।
January 13, 2024

डॉ पीके सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन।

दरभंगा: शहर के शुभंकरपुर मुहल्ला के बाबू साहेब मैदान में डॉ पीके सिन्हा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डॉ पीके सिन्हा के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं पूर्व सांसद कीर्ति आजाद, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, नगर निगम की उप-महापौर नाजिया हसन आदि ने संयुक्त रूप से किया।

Advertisement

इस मौके पर पूर्व विधायक डा. फराज फातमी आयोजक ईशनाथ मिश्रा, टीओपी प्रभारी अखिलेश प्रसाद, जदयू के महानगर अध्यक्ष माधव झा आदि उपस्थित थे।

मैच में नीतीश एलेवन (दरभंगा) ने पूर्णिया को 68 रनों से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरा मैच मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बीच खेला गया।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…