दरभंगा प्रेक्षागृह में नवनियुक्त शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
दरभंगा: स्थानीय प्रेक्षागृह में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से दरभंगा जिला के चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। द्वितीय चरण के चयनित दरभंगा के शिक्षकों को दरभंगा प्रमण्डल आयुक्त मनीष कुमार, जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी संयुक्त निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रदान किया। इस दौरान प्रेक्षागृह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, बिहार व उप-मुख्यमंत्री के भाषण पर तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर आयुक्त ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं भावी पीढ़ी को अच्छी तरह शिक्षित करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी द्वारा भी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान करते हुए अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के 3110 शिक्षकों को पटना व दरभंगा में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…