Home Featured नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन एवं दिलाई शपथ।
January 16, 2024

नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्घाटन एवं दिलाई शपथ।

दरभंगा: समाजिक अधिकारिता मंत्रालय एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय दरभंगा द्वारा बीकेडी जिला स्कूल के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, संयुक्त निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने दीप प्रज्वलन में सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे देश में एक ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है,जिसमें वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के लिए नशा का कोई स्थान नहीं हो।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में इस बात की विशेष व्यवस्था की गई है कि राज्य नशीले एवं मद्यपान सेवन को प्रोत्साहित नहीं करेगा और ऐसा प्रयत्न करेगा कि भारत की जनता व भावी पीढ़ी इस बुराई से सदैव दूर रहेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने मद्यनिषेध अभियान चला रखा है,यहाँ मद्यपान पूर्णतः प्रतिबंधित है और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

हमारे देश के महानायकों ने ऐसा संकल्प लिया था कि हम भारत को ऐसा देश बनाएंगे,जो विकास के मार्ग पर चलेगा और जिसमें नशे के लिए कोई स्थान नहीं होगा।

Advertisement

नशे की बुराई के संबंध में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने कहा कि नशा मनुष्य से सोचने समझने की शक्ति को क्षीण लेता है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे वर्तमान एवं भावी पीढ़ी युवाओं के बीच नशामुक्ति संदेश जाए,वे नशामुक्त भारत बनाने के लिए कृत संकल्पित हो और सब लोग मिलजुलकर समाज का माहौल बदले ताकि समाज मे किसी प्रकार का नशा कोई न करे।

इस अवसर पर उन्होंने सभी को शपथ दिलाई की नशा मुक्त भारत बनाने के लिए सभी लोग कोशिश करेंगे जिसमें- अस्पृश्यता या शराब और दूसरी नशीली चीजों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। साथ ही न वे स्वयं नशा का सेवन करेंगे,न किसी परिचित को नशा का सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

नशे के कारोबार को रोक कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करेंगे तथा स्वयं को, अपने घर को, समाज को तथा राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने का सपना साकार करेंगे।

Share

Check Also

पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…