कड़ाके की ठंड में भी अधिकारी नहीं जला सकेंगे हीटर, डीएम ने जारी किया आदेश।
दरभंगा: इन दिनों ठंड को लेकर जारी अलर्ट के वाबजूद जिलाधिकारी भले स्कूल बंद करने का निर्देश नहीं निकाल पा रहे हों, पर समाहरणालय परिसर में हीटर जलाना बंद करने का आदेश उन्होंने जरूर निकाल दिया है। इस कड़ाके की ठंड में समाहरणालय के सभी अधिकारियों के प्रकोष्ठ में हीटर जलाने पर प्रतिबंध लगाने का पत्र जारी कर दिया है।
अपने पत्र में उन्होंने समाहरणालय परिसर में लुंज पुंज बिजली के तारो का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी एक प्रकोष्ठ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घट चुकी है। बुधवार को भी एक प्रकोष्ठ में आग लगने की सूचना है। इसी कारण सुरक्षामूलक आवश्यकताओं को देखते हुए समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी प्रकोष्ठों में हीटर जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
पत्र में उन्होंने अधिकारियों को ठंड में अधिक गर्म कपड़े, जूते-मौजे, टोपी आदि पहन कर आने का निर्देश दिया है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…