Home Featured कड़ाके की ठंड में भी अधिकारी नहीं जला सकेंगे हीटर, डीएम ने जारी किया आदेश।
January 26, 2024

कड़ाके की ठंड में भी अधिकारी नहीं जला सकेंगे हीटर, डीएम ने जारी किया आदेश।

दरभंगा: इन दिनों ठंड को लेकर जारी अलर्ट के वाबजूद जिलाधिकारी भले स्कूल बंद करने का निर्देश नहीं निकाल पा रहे हों, पर समाहरणालय परिसर में हीटर जलाना बंद करने का आदेश उन्होंने जरूर निकाल दिया है। इस कड़ाके की ठंड में समाहरणालय के सभी अधिकारियों के प्रकोष्ठ में हीटर जलाने पर प्रतिबंध लगाने का पत्र जारी कर दिया है।

Advertisement

अपने पत्र में उन्होंने समाहरणालय परिसर में लुंज पुंज बिजली के तारो का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी एक प्रकोष्ठ में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना घट चुकी है। बुधवार को भी एक प्रकोष्ठ में आग लगने की सूचना है। इसी कारण सुरक्षामूलक आवश्यकताओं को देखते हुए समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी प्रकोष्ठों में हीटर जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Advertisement

पत्र में उन्होंने अधिकारियों को ठंड में अधिक गर्म कपड़े, जूते-मौजे, टोपी आदि पहन कर आने का निर्देश दिया है।

Share

Check Also

पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…