Home Featured 30 जनवरी को दरभंगा में लगेगा जॉब कैम्प, 40 पदों पर की जाएगी बहाली।
January 26, 2024

30 जनवरी को दरभंगा में लगेगा जॉब कैम्प, 40 पदों पर की जाएगी बहाली।

दरभंगा: दरभंगा में 30 जनवरी को जॉब कैंप लगेगा। सहायक निदेशक अवर प्रादेशिक नियोजनालय आशीष आनन्द द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के जरिए 30 जनवरी मंगलवार को आई.टी.आई, रामनगर के पास संयुक्त श्रम भवन में इसका आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में इंटरव्यू के बाद रोजगार दिया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। नियोजक की तरफ से 12वीं पास कैंडिडेट की बहाली की जाएगी। उन्होंने बताया की कुल 40 पदों पर बहाली की जाएगी।

Advertisement

चयनित अभ्यर्थियों को 12,433 रुपया सैलरी दी जाएगी। इसके साथ मुफ्त आवास, इनसेंटिव, फ्यूल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले के सभी प्रखण्डों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। जॉब कैम्प में भाग लेना के लिए किसी तरह की फीस नहीं ले जाएगी।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…