Home Featured महंगाई एवं रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करने से भाग रही मोदी सरकार: देवेन्द्र कुमार।
January 30, 2024

महंगाई एवं रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करने से भाग रही मोदी सरकार: देवेन्द्र कुमार।

दरभंगा: भाकपा माले के राज्यव्यापी संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन संकल्प यात्रा के तहत जाले परिषद क्षेत्र के वार्ड से होते हुए गांधी चौक तक खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुमार, भाकपा(माले) प्रखंड सचिव ललन पासवान, वरिष्ट नेता नरेश चौधरी, किसान नेता मांझी यादव के नेतृत्व में पदयात्रा निकाला गया। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ता पर्चा वितरण करते रहे। केंद्र सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ नारे लगाते रहे। साथ ही महात्मा गांधी के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि देते हुए कर्पूरी और गांधी के विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Advertisement

मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेताओं ने कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने महंगाई कम करने, कालाधन वापस लाने, भ्रष्टाचार रोकने, 2022 तक सभी को पक्का मकान देने, दो करोड़ नौजवानों को प्रति वर्ष नौकरी देने आदि लोकलुभावने वादे किये थे। लेकिन सत्ता मिलते ही जनता के साथ वादाखिलाफी कर बैठी। मोदी सरकार देश में नरफत और विभाजन की राजनीति कर रही है। इससे संविधान, लोकतंत्र एवं धर्मनिरपेक्षता खत्म किया जा रहा है। दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला तेज कर दिया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी, सड़क और महंगाई के सवाल पर मोदी सरकार बात करने से भाग रही है। मोदी सरकार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय हिन्दू-मुस्लिम के बीच झगड़ा करवा कर और समाजिक सौहार्द बिगाड़कर 2024 के लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है जिसे भाकपा माले सफल होने नहीं देगी।

Advertisement

इस मौके पर सभा को उदय यादव, मिथलेश कुमार राय, राजू पासवान, राजू बैठा, महेन्द्र महतो, पप्पू राय, रामलाल पासवान आदि ने भी सम्बोधित किया।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…