राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर दावा वाद से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित।
दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर दावा वाद से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीजे ग्यारह संजय प्रिया ने कहा कि आगामी 09 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक क्लेम केश का निपटारा किया जाना है, इसके लिए हर सप्ताह समीक्षात्मक बैठक होगी। जिसमें दावा वादों के चयन से लेकर प्रि-काउंसलिंग की प्रक्रिया तक में आनेवाली कठिनाइयों पर चर्चा होगी एवं समय रहते उस कठिनाइयों को दूर करने के उपाय किया जाएगा।
अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए हर संभव प्रयास किया जाये। बैठक में अधिवक्तागण रविशंकर प्रसाद, चंद्रधर मल्लिक, शिशिर कुमार दास, जवाहर कुमार झा, हरिवंश कुमार कर्ण, सुनील कुमार प्रसाद व मो. मसूद उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…