Home Featured दरभंगा एयरपोर्ट से कई दिनों बाद हुआ अधिकांश विमानों का परिचालन, बेंगलुरु की फ्लाइट रही रद्द।
February 3, 2024

दरभंगा एयरपोर्ट से कई दिनों बाद हुआ अधिकांश विमानों का परिचालन, बेंगलुरु की फ्लाइट रही रद्द।

दरभंगा: मौसम साफ रहने के वाबजूद दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन पूरी तरह सुचारू नही हो सका है। शनिवार को कई दिनों के बाद अधिकतर विमानों का परिचालन हुआ। हालांकि बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द रहने से दोनों शहरों के बीच आवागमन करने के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

Advertisement

बेंगलुरु से 12.55 बजे आने वाली एसजी 495 नंबर की फ्लाइट रद्द रही। इस वजह से इस फ्लाइट से न तो बेंगलुरु से यात्री आ सके और न ही यहां से बेंगलुरु जा सके। वहीं, 11.05 बजे दिल्ली से आने वाली एसजी 751 नंबर की फ्लाइट 11.43 बजे और कोलकाता से 12.05 बजे आने वाली 6ई 6152 नंबर की फ्लाइट 01.54 बजे दरभंगा पहुंची।

Advertisement

उधर, हैदराबाद से दो बजे आने वाली 6ई 537 नंबर की फ्लाइट भी 02.54 बजे दरभंगा पहुंची। हालांकि इन विमानों से आने और जाने वाले यात्रियों ने यह सोचकर राहत की सांस ली कि देर ही सही, वे लोग गंतव्य तक पहुंच गए।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…