दरभंगा एयरपोर्ट से कई दिनों बाद हुआ अधिकांश विमानों का परिचालन, बेंगलुरु की फ्लाइट रही रद्द।
दरभंगा: मौसम साफ रहने के वाबजूद दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन पूरी तरह सुचारू नही हो सका है। शनिवार को कई दिनों के बाद अधिकतर विमानों का परिचालन हुआ। हालांकि बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द रहने से दोनों शहरों के बीच आवागमन करने के लिए टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
बेंगलुरु से 12.55 बजे आने वाली एसजी 495 नंबर की फ्लाइट रद्द रही। इस वजह से इस फ्लाइट से न तो बेंगलुरु से यात्री आ सके और न ही यहां से बेंगलुरु जा सके। वहीं, 11.05 बजे दिल्ली से आने वाली एसजी 751 नंबर की फ्लाइट 11.43 बजे और कोलकाता से 12.05 बजे आने वाली 6ई 6152 नंबर की फ्लाइट 01.54 बजे दरभंगा पहुंची।
उधर, हैदराबाद से दो बजे आने वाली 6ई 537 नंबर की फ्लाइट भी 02.54 बजे दरभंगा पहुंची। हालांकि इन विमानों से आने और जाने वाले यात्रियों ने यह सोचकर राहत की सांस ली कि देर ही सही, वे लोग गंतव्य तक पहुंच गए।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…