अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत, दो गंभीर।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 57 पर रविवार की शाम एक वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की की मौत हो गई, जबकि दो सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। दोनों जख्मी बाइक सवारों को उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि बाइक पर सवार तीन युवक सिमरी स्थित अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें घटनास्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत पूरी तरह कुचल जाने से हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने घायलों की मदद शुरू कर दी। मृतक की पहचान सिमरी पंचायत के चमनपुर टोला के 18 वर्षीय राम शोभित पासवान के रूप में की गई है। जख्मी दोनों युवक भी इसी गांव के डुमरा पासवान व विष्णु पासवान बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद टक्कर मारने वाला चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक बाइक से बहन के यहां मनियारी से वापस अपने गांव लौट रहे थे। हाईवे पर शोभन चौक पार कर कुछ आगे बढ़ते ही पीछे से एक वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में कर लिया है।
पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…