इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने डिजिटल मीडिया की टीम को 82 रनों से किया परास्त।
दरभंगा:एलएनएमयू परिसर स्थित डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में चल रहे 17 वीं प्रमंडलीय मीडिया कप प्रतियोगिता में रविवार को खेल के दूसरे दिन रविवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने डिजिटल मीडिया की टीम को 82 रनों से करारी मात दी।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान प्रवीण बबलू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जिसमें प्रशांत ने नाबाद 52 रनों की नाबाद पारी खेली। गुंजन ने 51, लाल बाबू 32 एवं तुफैल ने 22 रनों की पारी खेली।
वहीं डिजिटल मीडिया की ओर से रवि एवं अविनाश ने दो दो विकेट तथा विरेन्द्र,फैजान तथा जयशंकर ने एक एक सफलता प्राप्त की। वहीं, 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजिटल मीडिया की टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डिजिटल की ओर से फैजान ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुशर्रफ ने 26, वीरेंद्र 16 रन, नौशाद 14 रन, अजित 10 रन एवं रवि ने 9 रनों का योगदान दिया। वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मीडिया की ओर से लाल बाबू ने 4 विकेट लिए।
पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…