Home Featured इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने डिजिटल मीडिया की टीम को 82 रनों से किया परास्त।
February 11, 2024

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने डिजिटल मीडिया की टीम को 82 रनों से किया परास्त।

दरभंगा:एलएनएमयू परिसर स्थित डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में चल रहे 17 वीं प्रमंडलीय मीडिया कप प्रतियोगिता में रविवार को खेल के दूसरे दिन रविवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने डिजिटल मीडिया की टीम को 82 रनों से करारी मात दी।

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान प्रवीण बबलू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जिसमें प्रशांत ने नाबाद 52 रनों की नाबाद पारी खेली। गुंजन ने 51, लाल बाबू 32 एवं तुफैल ने 22 रनों की पारी खेली।

Advertisement

वहीं डिजिटल मीडिया की ओर से रवि एवं अविनाश ने दो दो विकेट तथा विरेन्द्र,फैजान तथा जयशंकर ने एक एक सफलता प्राप्त की। वहीं, 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजिटल मीडिया की टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डिजिटल की ओर से फैजान ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुशर्रफ ने 26, वीरेंद्र 16 रन, नौशाद 14 रन, अजित 10 रन एवं रवि ने 9 रनों का योगदान दिया। वही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की मीडिया की ओर से लाल बाबू ने 4 विकेट लिए।

Share

Check Also

पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।

दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…