दो टेम्पू के आमने- सामने की टक्कर में चार घायल, एक की हालत गंभीर।
दरभंगा: सोमवार की शाम करीब सात बजे में दरभंगा से सोनकी की ओर जा रही एक टेम्पू की चिकनी चौक के समीप सामने से आ रही एक दूसरी टेम्पू से टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक टेम्पू में बैठे क़रीब 4 लोग ज़ख्मी हो गए। घटना के बाद तुरंत ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे और घायलों को बचाने में जुट गए और घटना की सूचना स्थानीय सोनकी ओपी की पुलिस को दिया। सूचना उपरांत सोनकी ओपी की गश्ती गाड़ी घटनास्थल पहुंचकर चार घायलों में से एक गंभीर घायल जिसकी पहचान मनोज पासवान 35 वर्ष पिता गंगई पासवान गांव लक्ष्मीपुर बाथो थाना सोनकी के रूप में हुई है उसे चौकीदार अर्जुन कुमार के द्वारा एक टेम्पू से इलाज हेतु डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि घायल मनोज पासवान के सर पर गहरी चोट है साथ ही दायां पैर में फ्रैक्चर हुआ है। घायल के परिजन को चौकीदार द्वारा सूचना दी गई जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं घायल के परिजन ने बताया कि इस घटना में मनोज के इलावा महमदपुर निवासी 2 अन्य लोग भी ज़ख्मी हुए हैं जिसका इलाज सोनकी में ही एक निज़ी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घटनाग्रस्त दोनों टेम्पू को सोनकी ओपी की पुलिस थाने लेकर चली गई है।
पुलिस लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत।
दरभंगा : लहेरियासराय थाना के डायल 112 पर तैनात एक सिपाही की मौत ड्यूटी के दौरान हो गई। घटन…