दरभंगा में दो दिनों के लिए किया गया इंटरनेट बंद।
दरभंगा: जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। दरभंगा जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर गृह विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। जिले में शनिवार 17 फरवरी दोपहर दो बजे से सोमवार 19 फरवरी दोपहर दो बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर भी बैन रहेगा।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…