आरवाईए और आईसा युवाओं के बीच करा रहा रोजगार के मुद्दे पर जनमत संग्रह।
दरभंगा: इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) और आईसा ने यंग इंडिया के देशव्यापी जनमत संग्रह अभियान के तहत दरभंगा में बागमती छात्रावास, गंडक छात्रावास, अम्बेडकर कल्याण छात्रावास मोगलपुरा और नरगौना परिसर में जनमत संग्रह किया गया। जनमत संग्रह तीन सवालों को लेकर कराया गया, जिसमें दस साल में 30 लाख सरकारी नौकरियों के रक्त पद भाड़ा जाना चाहिए की नहीं? बेरोजगार नौजवानों के लिए 10000 बेरोजगारी भत्ता की मांग करना क्या गलत है ? क्या सेना में 4 साल के लिए ठेका पर बहाली सही है ? सवाल पर युवाओं ने अपना मत दिया।
आरवाईए के राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा की कहा पिछले 10 वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद भी मोदी सरकार सम्मानजनक रोजगार सुनिश्चित करने में पूरी तरह से विफल रही है।
आईसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव अब जब मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल भी पूरा करने को है। ऐसे समय को हम नौजवानों को इस सरकार के दस साल के शासन का हिसाब- किताब करने बेहद जरूरी है। जनमत संग्रह कर 28 फ़रवरी को देश भर से विद्यार्थियों और नौजवानों के मुद्दों पर आवाज करने दिल्ली की सड़कों पर दस्तक देंगे। हम अपील करते हैं कि 28 फरवरी को दिल्ली चलो यंग इंडिया रैली के भाग लेने दिल्ली चलें।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…