Home Featured देशी कट्टे के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र गिरफ्तार।
February 19, 2024

देशी कट्टे के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र गिरफ्तार।

दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थाने की पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ इंजीनियरिंग के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव का रहने वाला आशीष कुमार के रूप में हुई है। वह दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र बताया जाता है।

Advertisement

इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चट्टी चौक के पास से आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आशीष ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दबंगता दिखाने एवं दरभंगा के अपराधियों से सांठगांठ बढ़ाने के मकसद से सहरसा के सौर बाजार के आदित्य कुमार से छह हजार रुपये में देसी कट्टा व कारतूस खरीदा। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशीष के अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।

Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…