देशी कट्टे के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र गिरफ्तार।
दरभंगा: शहर के लहेरियासराय थाने की पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ इंजीनियरिंग के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव का रहने वाला आशीष कुमार के रूप में हुई है। वह दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र बताया जाता है।
इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चट्टी चौक के पास से आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आशीष ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दबंगता दिखाने एवं दरभंगा के अपराधियों से सांठगांठ बढ़ाने के मकसद से सहरसा के सौर बाजार के आदित्य कुमार से छह हजार रुपये में देसी कट्टा व कारतूस खरीदा। थानाध्यक्ष ने बताया कि आशीष के अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…