Home Featured दरभंगा लोकसभा में जल्द नहीं बदलता मतदाताओं का मूड, इतिहास रहा है गवाह।
April 2, 2024

दरभंगा लोकसभा में जल्द नहीं बदलता मतदाताओं का मूड, इतिहास रहा है गवाह।

दरभंगा: समूचे देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच कुल सात चरणों में चुनाव होने जा रहा है, और चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. भारत की हिन्दी बेल्ट के अहम बिहार राज्य में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक है दरभंगा संसदीय सीट, जो अनारक्षित है. मिथिला की हृदयस्थली होने के कारण इस सीट का महत्व काफी बढ़ जाता है. यहां 13 मई को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है.

Advertisement

देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1654811 मतदाता थे. उस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 586668 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में गोपाल जी ठाकुर को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 35.45 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 60.76 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 318689 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 19.26 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 33.01 प्रतिशत वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 267979 रहा था.

Advertisement

इससे पहले, दरभंगा लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 1495445 मतदाता दर्ज थे. उस चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने कुल 314949 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 21.06 प्रतिशत ने समर्थन दिया था, और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 37.98 प्रतिशत वोट मिले थे. उधर, दूसरे स्थान पर रहे थे राजद के उम्मीदवार मो. अली अशरफ फातमी, जिन्हें 279906 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, जो लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 18.72 प्रतिशत था और कुल वोटों का 33.75 प्रतिशत रहा था. लोकसभा चुनाव 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 35043 रहा था.

Advertisement

उससे भी पहले, बिहार राज्य की दरभंगा संसदीय सीट पर वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 1307067 मतदाता मौजूद थे, जिनमें से बीजेपी उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने 239268 वोट पाकर जीत हासिल की थी. कीर्ति आजाद को लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 18.31 प्रतिशत वोटरों का समर्थन हासिल हुआ था, जबकि चुनाव में डाले गए वोटों में से 43.85 प्रतिशत वोट उन्हें मिले थे. दूसरी तरफ, उस चुनाव में दूसरे स्थान पर राजद के उम्मीदवार अली अशरफ फातमी रहे थे, जिन्हें 192815 मतदाताओं का साथ मिल सका था. यह लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 14.75 प्रतिशत था और कुल वोटों का 35.33 प्रतिशत था. लोकसभा चुनाव 2009 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 46453 रहा था.

Advertisement
Share

Check Also

दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…