प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए अधिवक्ता सियाराम चौधरी।
दरभंगा: जिला बार एसोसिएशन भवन, दरभंगा में शुक्रवार को दिवंगत अधिवक्ता स्व. सियाराम चौधरी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। स्व. चौधरी के पुत्र अधिवक्ता सह सहोरा पंचायत के मुखिया कृष्ण कांत चौधरी उर्फ रमण जी की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि सियाराम बाबू एक बहुआयामी व्यक्तित्व के वकील थे। वे बिहार के एडवोकेट वेल्फेयर के लिए युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के आह्वान पर जेल भी गये थे।
मौके पर अधिवक्ता विष्णुकांत चौधरी उर्फ सुमन जी, अरुण कुमार मिश्र, अमरनाथ झा, गौड़ी शंकर चौधरी, विष्णु कांत चौधरी, कमला कांत झा, माया शंकर चौधरी, संतोष कुमार सिंहा, रामवृक्ष सहनी, श्याम कुमार झा, संजय कुमार, आलोक कुमार, शशिभूषण सिंह,युगल किशोर मिश्र, मो. खली उल्लाह, संजीत कुमार चौधरी, पंकज कुमार ठाकुर, मुरारी लाल केवट, बिरेन्द्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार चौधरी, माधव कुमार लाभ के अलावा कमला कांत चौधरी “कन्हाई जी”, दीपक कुमार झा, सत्यम, अधिवक्ता लिपिक विनय कुमार झा, मुरारी झा आदि उपस्थित थे।
दरभंगा में हाई कोर्ट की बेंच की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से मिले सांसद।
दरभंगा। भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच की स्थाप…