Home Featured वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार।
2 weeks ago

वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के एसएच 56 बिरौल-कुशेश्वरस्थान के बीच कल्ला गांव के समीप गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कारतूस के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया है। बॉडी सर्च में मिले कट्टा के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ बाइक को जब्त कर गहन पूछताछ करने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Advertisement

गिरफ्तार युवक की पहचान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के महरी गांव निवासी कन्हैया लाल साहू का 23 वर्षीय पुत्र लालटेन साहू के रूप में हुई है।

Advertisement

थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि अपने नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चला कर उक्त थाना सीमावर्ती क्षेत्र के कल्ला गांव के सामने सशस्त्रत्त् बल के साथ वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार उक्त गिरफ्तार युवक पुलिस को देख बाइक वापस लौटा कर भागने लगा। भागते देख ड्यूटी पर तैनात बल पिछा करते हुए खदेड़ कर अपने कब्जा में ले लिया।

Advertisement

बाइक के बाद बॉडी सर्च करने के दौरान युवक की कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ। अग्नेयास्त्रत्त् बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गयी। वह किसी आपराधिक बड़ी घटना का अंजाम देने जा रहा था। गिरफ्तार युवक के साथ से एक कीमती मोबाइल, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। वहीं बाइक पल्सर जब्त कर लिया गया है। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…