Home Featured आदर्श थाना के भवन निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन।
November 24, 2023

आदर्श थाना के भवन निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन।

दरभंगा: बिरौल थाना परिसर में आदर्श थाना के भवन निर्माण को लेकर शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान मौके पर उपस्थित एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग लिमिटेड की ओर से 5 करोड़ 45 लाख की लागत से भवन निर्माण कार्य वर्ष 2024 में दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। ग्राउंड प्लस तीन मंजिल की भवन का निर्माण कार्य धर्मेंद्र कुमार यादव कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है। जेई विक्रांत कुमार ने बताया कि 73 फीट लंबाई व 105 फीट चौड़ाई में बनने वाली भवन के ग्राउंड फ्लोर में थानाध्यक्ष कक्ष,आगंतुक कक्ष, सीसीटीवीटीएन एस कक्ष एवं हाजत के अलावे चार और कमरा बनाया जाएगा। उसके उपरी मंजिल पर जांच घर, रेकॉर्ड रूम, विधि व्यवस्था कक्ष के अलावा तीसरी एवं चौथी मंजिल पर महिला एवं पुरुष बल के लिए बैरेक बनाया जायेगा।

Advertisement

मौके पर थाना के अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी, एस आई भरत राय, प्रशिक्षु एस आई अखिलेश कुमार, पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, दिव्या कुमारी, अंकित कुमार एवं संवेदक धर्मेंद्र यादव सहित कई पुलिस अधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…