समाज की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा हुआ समाज।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: यदि पत्रकार समाज की लड़ाई लड़ता है तो समाज भी पत्रकार के साथ खड़ा होता है। इस तरह का उदाहरण भले कम हो, पर आज भी जीवंत है। इसी का एक उदाहरण रविवार को देखने मिला, जब एक पत्रकार के साथ बदसलूकी होने पर पूरा समाज पत्रकार के साथ खड़ा दिखा।
बताते चलें कि शुक्रवार की शाम लहेरियासराय थानाक्षेत्र के करमगंज निवासी वॉयस ऑफ दरभंगा के पत्रकार मो0 इख़्तेयार उर्फ लालबाबू अंसारी के साथ नशेड़ियों द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद समाज के दो दर्जन से अधिक गणमान्य व्यक्ति एवं वार्ड पार्षद आदि ने पीड़ित पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना पहुँचकर नशेड़ियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। पुलिस ने भी त्वरित कारवाई करते हुए नशेड़ियों को खूब हड़काया।
इस बीच समाज के गणमान्य लोगों ने रविवार को बैठक आयोजित कर बदसलूकी के आरोपी युवकों एवं उनके परिजनों को तलब किया। युवकों ने बताया कि यह महज संयोग था कि जहां नशेड़ियों का अड्डा जमा रहता है, वहां वे लोग गलती से उस शाम चले गए थे। नशेड़ी गिरोह समझकर जब पत्रकार लालबाबू अंसारी ने उन्हें जाने को कहा तो वे भड़क गए। अंधेरे के कारण वे लालबाबू अंसारी को पहचान नहीं सके और उनसे बदसलूकी कर बैठे। भविष्य में उनसे ऐसी गलती नहीं होगी और न ही वे फिर ऐसी जगह जाएंगे।
इसके साथ ही उनलोगों ने इस बदसलूकी केलिए अपने परिजनों एवं सामाजिक लोगों के समक्ष पत्रकार लालबाबू अंसारी से माफी भी मांगी। इस पर पत्रकार लालबाबू अंसारी ने भी खुले दिल से उन्हें माफ कर दिया।
साथ ही इस बैठक में सब ने एकजुट होकर नशेड़ियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने का निर्णय लिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्यों के साथ की बैठक।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार…