बाल विवाह मुक्त बहादुरपुर बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधि भवन में बीडीओ अश्वनी कुमार व सीडीपीओ रूमाल कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक नारायण मजूमदार व अजय कुमार के संचालन में प्रखंड बाल संरक्षण समिति की बैठक सह बाल विवाह मुक्त बहादुरपुर बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार झा, शिव प्रसाद, शिव गंगा देवी, मधुलता देवी रोहित कुमार ने प्रखंड अन्तर्गत चल रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा कर कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक सांसद तक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक सभी को इस क्षेत्र के तरफ ध्यानाकर्षण के लिए यथोचित सहयोग के लिए आग्रह किए।
साथ ही प्रखंड से पंचायत एवं पंचायत से वार्ड स्तर तक बाल संरक्षण समिति की सकारात्मक भूमिका की आवश्यकता पर बल दिए। कार्यक्रम में बाल कल्याण पदाधिकारी पंकज सिन्हा, मो. शोबान, टिम्मी सौरभ, बीआरपी राम, किसुन यादव, डॉ. तारिक मंजर आदि ने विचार रखे।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …