मिथिला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त वित्तीय सलाहकार ने संभाला पदभार।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नव नियुक्त वित्तीय सलाहकार इंद्र कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम के अनुसार विश्वविद्यालय के कार्यों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। विश्वविद्यालय कर्मियों के हितों का ख्याल करते हुए सकारात्मक दृष्टि से सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रभारी कुलसचिव सह- छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो विजय कुमार यादव ने विश्वविद्यालय परिवार की ओर से नियमानुकूल अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि इंद्र कुमार तीन वर्ष की अवधि के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। श्री कुमार को मिथिला विश्वविद्यालय के साथ- साथ संस्कृत विश्वविद्यालय और जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के वित्तीय सलाहकार का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अधिकार के साथ नैतिकता से कर्तव्य पालन जरूरी : कुलपति।
दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी , एनएसएस एवं शिक्षा शास्त्…