Home Featured सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक बारहमासी सड़क संपर्कता प्रदान करना मोदी सरकार का लक्ष्य : सांसद।
January 10, 2024

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक बारहमासी सड़क संपर्कता प्रदान करना मोदी सरकार का लक्ष्य : सांसद।

दरभंगा: सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक बारहमासी सड़क संपर्कता प्रदान करना मोदी सरकार का लक्ष्य है। ये बातें सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज-3 के तहत लहटा आरसीडी सड़क से कुम्हरौल पुल को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि 7 करोड़ 72 लाख 91 हजार की राशि से इस 8.780 किमी लंबे सड़क का निर्माण भाया पुतैई, कठरा के रास्ते होगा। इस सड़क के बन जाने से मनीगाछी, तारडीह एवं अलीनगर तीनों प्रखंड के दर्जनों गांवों के लाखों लोगों को बेहतर आवागमन का लाभ मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज नई ऊंचाइयों को छूते हुए अकल्पनीय विकास के पथ पर अग्रसर है।

Advertisement

ग्रामीण इलाके में बेहतर सड़क संपर्कता होने से गांव का सामाजिक -आर्थिक विकास तेज गति से होगा। उन्होंने कहा कि उनके अनवरत प्रयास से दरभंगा संसदीय क्षेत्र में कई दर्जन पीएमजीएसवाई सड़क और पुल निर्माण को स्वीकृति मिली है। आने वाले समय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कारण ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदल जाएगी। सांसद डॉ. ठाकुर ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में घमंडिया गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार बिहार को गर्त में धकेलने का कार्य कर रहे है।

Advertisement
Share

Check Also

रिमाइंडर के बाद भी अनुसंधानक को नहीं मिला जख्म प्रतिवेदन तो कोर्ट ने लिया कड़ा एक्शन।

दरभंगा: एक तरफ जहां पुलिस को घटनाओं के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश लगातार एसएसपी जगु…