युवा समागम में शामिल होंगे दरभंगा के सौकड़ो युवा: बालेंदु झा।
दरभंगा: बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा दरभंगा द्वारा जिलाध्यक्ष बालेन्दु झा की अध्यक्षता में एक प्रेसवार्ता का आयोजित किया गया है।बालेन्दु झा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुऐ कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने वाले युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में ज़िले के सभी विधानसभा से सैकड़ों के संख्या में युवा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सुर्या भाग लेंगे और इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के हजारों युवाओं को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बिहार में प्रचण्ड जीत को लेकर आवाह्न करेंगे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री गजेंद्र मंडल ने कहा कि पिछले चुनाव के आवाहन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दरभंगा से युवाओं में संगठन के प्रति समर्पण और साथ-साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव के निमित्त युवाओं में जोश भरने के लिए शुरुआत किया था, जो कि इस वर्ष पटना के मिलर ग्राउंड से शुरुआत की जा रही है।
वही इस प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष सूरज चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित हुए कहा की मंडल स्तर पर प्रभारी बनाकर युवा मोर्चा की अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता के प्रयास में लगी हुई है दरभंगा जिला से अच्छी संख्या में युवाओं की सहभागिता होगी।
प्रेस वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत ठाकुर , जिला प्रवक्ता शशि भूषण चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…