डीएम – एसएसपी ने किया मंडल कारा का निरीक्षण।
दरभंगा: दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने दरभंगा मंडल कारा का शनिवार को निरीक्षण किया। प्रत्येक वर्ष डीएम सिक्योरिटी ऑडिट करते हैं। इस वर्ष भी इन अधिकारियों ने सिक्योरिटी ऑडिट किया।
इस संबंध में डीएम राजीव रौशन ने बताया कि सभी बिंदुओं को गौर से देखा गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जो आवश्यक उपाय होना चाहिए उसका निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन ने सिक्योरिटी गार्ड की कमी बताई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की भी कमी बताई गई है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
डीएम को बंदियों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग भेंट की गई।
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी सागर कुमार, सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री व सदर एसडीपीओ अमित कुमार के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…