Home Featured अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में कला प्रदर्शनी समारोह का किया गया आयोजन।
January 24, 2024

अलीगढ़ पब्लिक स्कूल में कला प्रदर्शनी समारोह का किया गया आयोजन।

दरभंगा: बुधवार को जिले के अलीगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा कला प्रदर्शनी समारोह आयोजित किया गया।

इसमें बच्चों द्वारा कला, खेल, संगीत, चित्रकला एवं विज्ञान से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों द्वारा लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, ऐसिड रेन, हार्ट, न्यूक्लियर पावर प्लांट आदि के प्रदर्शनी ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

Advertisement

इस दौरान उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि अलीगढ़ पब्लिक स्कूल ने जो बहुत ही कम दिनों में अपनी बेहतर शिक्षा नीति के तहत जो बच्चों का जो ज्ञान वर्धन कर रहा है वह काबिले तारीफ़ है।

इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा है कि अभिभावकों ने जो विद्यालय पर विश्वास जताया है। उस पर वे खड़ा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अभिभावक विद्यालय पर विश्वास करके एक बार अपने बच्चे को यहां दें वे उनको एक बेहतरनी नागरिक एक साथ एक बेहतर कल देंगे।

Share

Check Also

बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।

दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…