दो से छह अप्रैल तक दो पालियों में दिया जाएगा मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण।
दरभंगा: लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों को सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम संचालन एवं उनके कर्तव्यों के निर्वह्न को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह प्रशिक्षण दो से छह अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित होगा।
पहली पाली सुबह 09:30 बजे से तथा दूसरी पाली दोपहर 01:30 बजे से शुरू होगी। प्रशिक्षण के लिए चार केंद्रों का चयन किया गया है। प्लस टू बीकेडी (जिला स्कूल), लहेरियासराय, प्लस टू एमएल एकेडमी, लहेरियासराय, प्लस टू शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय तथा प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने रविवार को बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन दो अप्रैल को जिला स्कूल में दो पालियों में 700-700 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो अप्रैल को ही एमएल एकेडमी में दो पालियों में एक-एक हजार पीठासीन पदाधिकारियों को, शफी मुस्लिम हाईस्कूल में प्रथम पाली में 600 तथा दूसरी पाली में 500 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार पहले दिन तीन केंद्रों पर कुल 4500 पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा।
दूसरे दिन तीन अप्रैल को इन तीन केंद्रों पर दो पालियों में 4500 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण मिलेगा। तीसरे दिन चार अप्रैल को इन तीन केंद्रों पर 4500 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पांच अप्रैल को 4500 तृतीय मतदान पदाधिकारियों को इन तीन केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। अंतिम दिन छह अप्रैल को एमएल एकेडमी में प्रथम पाली में 800 माइक्रो ऑब्जर्वर को तथा द्वितीय पाली में 309 सेक्टर पदाधिकारी को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
डीएम ने बताया कि सभी नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को अपने-अपने आवंटित प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…