Home Featured बबलू हत्याकांड के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली।
4 weeks ago

बबलू हत्याकांड के एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आरएस टैंक के पास 2 मई 2024 को हुए बब्लू कुमार यादव हत्या मामले में एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने में असफल रही है।

Advertisement

हलांकि बहादुरपुर थाना की पुलिस का कहना है कि दबाव के कारण मुख्य आरोपी सुमित रंजन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं बब्लू की हत्या बर्थ-डे पार्टी में हर्ष फायरिंग से हुई या उसके दोस्तों ने साजिश के तहत हत्या की इसकी गुत्थी अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है। इधर पुलिस ने सुमित के मोबाइल को भी खंगाला है। किसी दोस्त को मोबाइल से मैसेज कर बताया था कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है। फिलहाल अनुसंधान चल रहा है, पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सुमित के बर्थ-डे पार्टी में 5 से अधिक लोग शामिल थे, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इसके अलावा और अन्य कौन-कौन लोग थे, उसके बारे में पुलिस जानकारी नहीं दे रही है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिस पिस्टल से बब्लू की हत्या की गई उसकी तालाश तालाब में गोताखोरों के द्वारा दो दिनों तक करवाया गया, लेकिन बरामद नहीं हो सका। यहां तक की मोबाइल भी तालाब में फेंका गया था, लेकिन बरामद नहीं हो सका सिर्फ उसका चश्मा मिला था। बब्लू के पिता ने सुमित के अलावा अन्य तीन साथियों का नाम दर्ज करवाया था, लेकिन अब तक सभी फरार चल रहे हैं। पूछताछ में सुमित ने यह स्वीकार किया कि आपसी विवाद में गोली चली और इसमें बब्लू की मौत हो गई। इसके बाद अपने दोस्तों के मदद से लगभग 3 किलोमीटर दूर रघेपुरा चौक से आगे अब्दुल्लापुर गांव में जाकर झाड़ी में शव को ठिकाना लगा दिया था। बता दें कि 2 मई को बर्थ-डे पार्टी के दौरान अल्लपट्टी, इंदिरा कालनी के रहने वाले बब्लू कुमार यादव की हत्या हो गई थी। बब्लू के हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज चल रहे हैं। इधर नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि मामला गंभीर है। अनुसंधान जारी है, जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…