विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।
दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवतपुर, वार्ड नं 19 में किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता (प्रो. बोनो) मो. हैदर अली ने कहा कि समाज से सभी बुराइयों को दूर करने का एकमात्र उपाय शिक्षा है। अपने बच्चों को शिक्षित करें। लड़का और लड़की दोनों को समान रूप से शिक्षा का अधिकार है। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना अपराध है। लड़के की चाहत में भ्रूण की जांच कराना और भ्रूणहत्या करनेवाले और करानेवाले को कठोर कानूनी सजा देने का प्रावधान है। प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने कहा कि दिनांक 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उच्चतम न्यायालय में लंबित सुलहयोग्य मामलों का निष्पादन किया जाएगा। शिविर में डा. सुशील कुमार एवं डा. रंजन प्रकाश ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय परामर्श देने के साथ साथ बुनियादी दवाओं का भी वितरण किया। मौके पर गौरव चौहान, पीएलवी नितीश कुमार राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. जकीबुल, अमित कुमार, संजय कुमार, उचित चौपाल, गणपति महतो, प्रिती कुमारी, रीना देवी, रंजना देवी, आरती देवी आदि मौजूद थे।
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…