एसएसपी ने किया बहादुरपुर थाना का औचक निरीक्षण।
दरभंगा: दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को बहादुरपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम उन्होंने गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की पंजियों का अवलोकन किया गया एवं अवलोकनोंपरांत इसके निष्पादन के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ता के लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिया।
बहादुरपुर थाना के प्रतिवेदित कांडों का अनुसंधान की समीक्षा की गई। सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों की अद्यतन रखने का निर्देश। पंजी संधारण के बिंदु पर अद्यतन के लिए निर्देश दिया। वहीं, डीजीपी की ओर से 75 दिन के अंदर कांडों का निष्पादन किए जाने के लिए निर्गत आदेश का अनुपालन करने की हिदायत दी।
इस बीच उन्होंने लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश के साथ साथ गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप अन्य वित्तीय संस्थाओं पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।
बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए दरभंगा में बनाया जाएगा 8 नया पावर सब-स्टेशन।
दरभंगा: वर्ष 2025 में दरभंगा जिला में 8 और मधुबनी जिले में 4 समेत 12 पावर सब स्टेशन का निर…