एफसीआई गोदाम के नजदीक कालाबाजारी में संलिप्त छह ट्रक सहित तलवार और गांजा बरामद।
दरभंगा: जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के लाधा गांव स्थित एफसीआई गोदाम में शनिवार की देर रात सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। उस दौरान अवैध तरीके से सरकारी अनाज की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी कर रहे 6 ट्रकों को जब्त किया।

इस मामले की जानकारी एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने दी है। छापेमारी के दौरान ढाबे से सरकारी अनाज के साथ चाकू, तलवार, शराब की खाली और भरी हुई बोतल के अलावा गांजा बरामद की गई। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ज्योति कुमारी ने बताया कि FCI गोदाम के पास खड़ी सरकारी अनाज से भरे 6 ट्रकों से अवैध तरीके से अनाज उतरकर साइकिल और स्कूटी से ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। कुछ बोर के अनाज को दूसरे बोर में पलटी किया जा रहा था। अनाज पास के ही ढाबा नुमा एक होटल में रखा गया था। मौके पर बाहर से 26 बोरी सरकारी गेहूं बरामद किया गया। जिसमें 7 बोरी सील पैक था। बाकी का बैग बदला जा चुका था। सरकारी अनाज की कालाबाजारी एक राशन डीलर द्वारा की जा रही थी।

बता दें कि इससे पहले लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर में स्थानीय पुलिस ने सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते हुए सरकारी अनाज से भरा एक ट्रक पकड़ा था। जिसके बाद लोगों के बीच चर्चा है कि सरकारी गोदाम के पास ही गरीब जनता के लिए आवंटित अनाज की चोरी और कालाबाजारी का खेल बेखौफ होकर खेला जा रहा है। विभाग से जुड़े अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है।

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…