Home Featured स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज करेगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन।
2 days ago

स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज करेगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन।

दरभंगा: मिथिला स्टुडेंट यूनियन की बैठक नंदापट्टी स्थित कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा के अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद् सदस्य स्वतंत्र कुमार झा उर्फ सागर नवदिया ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा आए दिन गरीबों को स्मार्ट मीटर के नाम पर परेशान किया जा रहा है। अभी तक बेनीपुर के किसी भी सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है। वो अनुमंडल कार्यालय हो, प्रखंड, अंचल, थाना, जेल, अस्पताल, सरकारी विद्यालय सभी के ऊपर लाखों का बिजली बिल बकाया है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा उसका वसूली नहीं किया जा रहा है और ना ही उन कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने की हिम्मत बिजली विभाग को है। वहीं गरीब लोगों पर गलत बिजली बिल थोपा जा रहा है, बिजली काट दी जा रही है। बिजली विभाग के इंजीनियर के द्वारा लाखों का वसूली का धंधा स्थानीय दलालों से मिलकर चलाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर जहाँ-जहाँ लगा है वहाँ दुगुना-तिगुना बिल आ रहा है, जबकि बिजली उपयोग पूर्व की भाँति ही उपभोक्ता द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग की मनमानी रवैया पर विराम नहीं लगता है, तो इसके विरुद्ध जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement

मौके पर नगर अध्यक्ष संतोष साहु, रोहित मिश्र, दीपक डायना, दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, नीतीश मिश्र, प्रशांत मिश्र, मो. आदिल, पप्पू मिश्र, झमेली राम, मैथिल विनय झा, विकास मिश्र, नीतीश झा, भगवान बाबू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, कृष्णमोहन झा आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत, गांव में छाया मातम।

दरभंगा: बनारस दिल्ली यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत हो गई है। …