आपसी रंजिश में युवक को किया घायल, डीएमसीएच में चल रहा इलाज।
दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र के फूटानी चौक पर आपसी रंजिश में कुछ बदमाशों ने एक युवक को मार कर घायल कर दिया।घायल युवक सदर थाना क्षेत्र के बसैला गांव का कन्नू यादव का पुत्र रंजीत यादव है। परिजन मनोज यादव के मुताबिक रंजीत अपने किसी रिश्तेदार के घर से देर शाम घर लौट रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सादर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव के पंकज यादव और उसके सहयोगी ने रंजित पर गोली चला कर घायल कर दिया।

युवक के दाहिने पैर में गंभीर चोट है। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने रंजीत यादव पैर में तीन गोली मारी है। लेकिन घायल रंजीत के पैर एक्स रे होने पर पता चला कि पैर में कोई गोली नहीं फंसा है। डॉक्टर मुताबिक किसी नुकीले धारदार हथियार से वार कर युवक को घायल किया गया है। घायल युवक का इलाज डीएमसीएच के इमर्जेंसी में चल रहा है।

इस मामले में सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना केवटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक पर हुई है। सदर थाना क्षेत्र के बसैला गाँव निवासी रंजीत यादव घायल है। उसके पैर में गोली लगने की सूचना है। हालांकि डॉक्टर ने अभी तक गोली लगने की पुष्टी नहीं की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोली लगने की पुष्टि होगी। घटना को अंजाम देने वाले लोग सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव के रहने वाले हैं।

आंगनबाड़ी से पढ़कर घर लौट रही बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
दरभंगा: बहेड़ी थाने के कमलपुर सनखेड़हा गांव में शनिवार को दिन के 11 बजे टीकापट्टी देकुली ग…