वर्चुअल माध्यम से सिविल एन्क्लेव के शिलान्यास की तैयारी पूरी, रविवार को होगा शिलान्यास।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट पर 912 करोड़ की लागत से बनने वाले सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पूरे मिथिला क्षेत्र में उत्साह है। उन्होंने शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के बन जाने के साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी एवं विस्तारित एप्रन में एक साथ 14 यात्री विमान की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी और 78 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन सहित अन्य अवसंरचना का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य मंत्री, सांसद, जिले के सभी विधायक व विधान पार्षद रहेंगे।
मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त प्रसाद , सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार, एडीएम अनिल कुमार, हवाई अड्डा के कार्यकारी महाप्रबंधक पार्थ, उप महा प्रबंधक मनोज सिंह, उप महाप्रबंधक आईटी मुकेश कुमार,अश्विनी कुमार, भाजपा नेता सुजित मल्लिक, अभयानंद झा, अंकुर गुप्ता, राजू झा, गोपाल चौधरी, रजनीश सुंदरम, माधव आजाद आदि मौजूद थे।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…