Home Featured वर्चुअल माध्यम से सिविल एन्क्लेव के शिलान्यास की तैयारी पूरी, रविवार को होगा शिलान्यास।
3 days ago

वर्चुअल माध्यम से सिविल एन्क्लेव के शिलान्यास की तैयारी पूरी, रविवार को होगा शिलान्यास।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट पर 912 करोड़ की लागत से बनने वाले सिविल एन्क्लेव के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। सांसद डॉ गोपालजी ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पूरे मिथिला क्षेत्र में उत्साह है। उन्होंने शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

Advertisement

सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के बन जाने के साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी एवं विस्तारित एप्रन में एक साथ 14 यात्री विमान की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी और 78 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन सहित अन्य अवसंरचना का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य मंत्री, सांसद, जिले के सभी विधायक व विधान पार्षद रहेंगे।

Advertisement

मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी चित्रगुप्त प्रसाद , सदर एसडीओ विकास कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार, एडीएम अनिल कुमार, हवाई अड्डा के कार्यकारी महाप्रबंधक पार्थ, उप महा प्रबंधक मनोज सिंह, उप महाप्रबंधक आईटी मुकेश कुमार,अश्विनी कुमार, भाजपा नेता सुजित मल्लिक, अभयानंद झा, अंकुर गुप्ता, राजू झा, गोपाल चौधरी, रजनीश सुंदरम, माधव आजाद आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत, गांव में छाया मातम।

दरभंगा: बनारस दिल्ली यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में दरभंगा के छात्र की मौत हो गई है। …