विधिक साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं के बीच “स्वच्छता” विषय पर प्रतियोगिता आयोजित।
दरभंगा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में गठित विधिक साक्षरता क्लब के छात्र-छात्राओं के बीच “स्वच्छता” विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सचिव श्री देव ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालयों में विधिक साक्षरता क्लब के जरिए वर्ग नवम एवं ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं को पैनल अधिवक्ताओं द्वारा स्वच्छता के महत्व की जानकारी भी दिया गया।
ब्रजकिशोर धरणीधर राजकीय बालक उच्च विद्यालय में पैनल अधिवक्ता संजीव कुमार, रामानंदन मिश्र राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में राधा कुमारी तथा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेनीपुर में विनोद कुमार मिश्र ने चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया है।
साथ ही सहयोगी के रूप में पीएलवी त्रिपुरारी झा,अंकित कुमार, रिंकी कुमारी मौजूद थे।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…